माँ नर्मदा तट सेमल्दा से बिल्दा गंधवानी तक विशाल कावड़ यात्रा

श्रावण माह के आखिरी रविवार 3 अगस्त को मनावर नगर प्रवेश पर भव्य स्वागत





रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 3 अगस्त रविवार को विशाल कावड यात्रा माँ नर्मदा तट सेमल्दा से बिल्दा महादेव मंदिर गंधवानी तक आयोजित की गई है। कावड़ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

 

वनवासी क्षेत्र के कावड़ यात्रियों के लिए हिन्दु जागरण मंच द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। जलाभिषेक पश्चात सायंकाल को 4 अगस्त को भंडारा आयोजित किया गया है। हजारों की संख्या में ग्रामीण वनवासी क्षेत्र के कावड़ यात्री सम्मिलित हुए। विगत कई वर्षों से अनुशासनात्मक तरीके से यह कावड़ यात्रा निकाली जाती हैं। नगर प्रवेश पर समूचा वातावरण बोल बम के जयघोष से भक्तिमय हो जाता हैं।


हिन्दु जागरण मंच द्वारा नगर में घर घर से फलहारी खिचड़ी एक्टर कर कावड़ यात्रीयो को वितरित की गई। सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ता, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन का कावड़ यात्रा में विशेष सहयोग रहा। कावड़ यात्रीयो का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का हिन्दु जागरण मंच द्वारा नगर मै ढ़ोल बाजे के साथ नगर से भव्य स्वागत कर बिदाई दी!

Exit mobile version