पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को नगर में श्री बंकनाथ अटल दरबार की शाही सवारी


 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। श्रावण माह के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को श्री बंकनाथ अटल दरबार की शाही सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से निकाली जावेगी। इस सम्बंध में पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिको ने सम्मिलित होकर शाही सवारी के मार्ग तथा व्यवस्था संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से एसडीओपी अनु बेनिवाल, तहसीलदार विजय तलवारिया, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, एस आई मनोज पाटिदार, डा. संजय मुवेल, अटल दरबार शाही सवारी समिति अध्यक्ष कैलाश पाटीदार, सुरेश पाटीदार, पार्षद कैलाश राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष पन्नालाल पाटिदार, समीरमल काकरेचा, दिनेश सारण, शाही सवारी आयोजक समिति के सदस्य, इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया के प्रेस रिपोर्टर, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version