शाहजहांपुर: सेहरामऊ दक्षिणी थाने में बाल मित्र केंद्र और उपनिरीक्षक कक्ष का लोकार्पण

रिपोर्ट- अमित दीक्षित

शाहजहांपुर। शुक्रवार को शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नवनिर्मित बाल मित्र केंद्र और उपनिरीक्षक कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे थाना परिसर का गहन निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने मलखाना और मेस सहित अन्य व्यवस्थाओं की साफ-सफाई और रखरखाव की सराहना की। उन्होंने थाना अध्यक्ष उमेश मिश्रा की पीठ थपथपाई और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्विवेदी ने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का तुरंत और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया।
लोकार्पण समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें सुधीर सिंह, मिथिलेश तिवारी, श्रवण तिवारी, प्रदीप दीक्षित (टीटू), सागर वर्मा, ध्रुव सिंह, अभिराम त्रिवेदी, सुशील तिवारी, हरिहरनाथ मिश्रा और उमाकांत श्रीवास्तव शामिल थे।

Exit mobile version