जिला स्तरीय कृषि स्थाई समिति की बैठक जिला कृषि सभागार महासमुंद मे सम्पन्न, श्रीमती कुमारी भास्कर ने डी ए पी खाद के लिए उठाया मुद्दा
महासमुंद :—– कृषि स्थायी समिति की जिला स्तरीय बैठक आज सोमवार 28/7/2025 को कृषि उपसंचालक सभागार महासमुन्द में जिला पंचायत कृषि सभापति श्रीमती देवकी दिवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में कृषि स्थायी समिति के सदस्य श्रीमती कुमारी भास्कर, श्रीमती राम दुलारी सिंहा एवं श्री रवी कुमार साहू उपस्थित रहे । इस दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, मछली पालन, बीज निगम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ, बीज निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक मे जिले में बीज एवं उर्वरक लक्ष्य, भण्डारण, वितरण की जानकारी तथा विभाग में संचालित विभिन्न राज्य पोषित एवं केंद्र पोषित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इसी प्रकार उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी, पशुधन विकास विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी, मछली पालन विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस दौरान सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को केसीसी, बीज, उर्वरक वितरण की जानकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. द्वारा दिया गया । वहीं रेक प्वाइंट से प्राप्त उर्वरक की जानकारी दिया गया ।
इस दौरान सभी समितियों में उर्वरक एक निश्चित अनुपात में कृषक संख्या व क्षेत्र के आधार पर आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए । जिला पंचायत कृषि सभापति ने सभी विभाग के मैदानी कर्मचारियों को क्षेत्र में जाकर किसानों को सलाह देने हेतु निर्देशित करने कहा ।
कुमारी भास्कर द्वारा बैठक मे किसानों के लिए मांग अनुसार डी ए पी की उपलब्ध होने की जानकारी ली गई भास्कर ने कहा की हमारे किसान हमारे अन्नदाता है और हमारे अन्नदाताओं की सभी समस्या हमारे समस्या है उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए सभी चीज समय पर भरपुर मात्रा मे उपलब्ध होने चाहिए ।।