पुल-पुलियाओं पर बारिश का पानी होने पर आवागमन न होने दें

कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

रिपोर्ट : आरिफ खान आगर मालवा

कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश। जिले में निरन्तर हो रही बारिश को लेकर आवश्यक सतर्कता बरती जाएं, पुल-पुलियाओं पर बारिश का पानी होने पर बैरिकेडिंग कर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवागमन रोका जाए। लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का जलभराव होने की सूचना मिलने पर होमगार्ड, राजस्व एवं पुलिस विभाग को समन्वय कर तत्काल राहत कार्य करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आर पी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, मनीषा कोल डिप्टी कलेक्टर प्रेमनारायण परमार सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version