संवाददाता जितेंद्र मालवीय
इटारसी,, अखिल भारत हिंदू महासभा की वार्ड नंबर 9 श्री माता महकाली मंदिर प्रांगण परीसर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से संगठन विस्तार को लेकर चर्चाएं की गई और नगर के कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की गई और नवीन पदाधिकारीगण को संबोधित करते हुए नवीन सदस्यो संगठन के माध्यम से जोड़ा गया और संगठन के कार्य प्रणाली को बैठक सभा के माध्यम से सर्व समाज को हितों मैं कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध किया गया
और यह नारा दिया गया
जात पात की करो विदाई
हम सब आपस मे भाई भाई