विजली विभाग की लापरवाही से परेशान पिडीता को न्याय दिलाने मौके पर पहुचे खैर विधायक

अलीगढ़ न्यूज़

खबरों का संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला की समस्या सुनने पहुंचे खैर विधायक सुरेन्द्र दिलेर

विधुत विभाग की लापरवाही से धरने पर बैठी पीड़िता, विधायक सुरेन्द्र दिलेर मौके पर पहुंचे

अलीगढ़
जनपद के खेडिया खुर्द गांव की ममता कुमारी विधुत विभाग की लापरवाही से परेशान होकर शनिवार को उपखंड कार्यालय पर धरने पर बैठ गईं। पीड़िता का कहना है कि विभाग ने उनसे 56 हजार रुपये का ईस्टीमेट बनाकर कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन मात्र 7 महीने में लाइन 7 बार फाल्ट हो चुकी है। बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया।

मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी अलीगढ़ ने विभाग को आदेश भी दिए, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर भेज दी। निराश होकर पीड़िता को धरना देना पड़ा।

धरने की सूचना मिलते ही खैर विधायक सुरेन्द्र सिंह दिलेर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता की बात सुनी और विभागीय अधिकारियों से तुरंत वार्ता कर समस्या का लिखित समाधान कराने के निर्देश दिए। विधायक ने एसडीओ पियूष द्विवेदी को जनसमस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

एसडीओ पियूष द्विवेदी ने कहा कि मामला उनके कार्यभार संभालने से पहले का है, लेकिन वे स्वयं मौके पर जाकर जांच करेंगे और पीड़िता की हर संभव मदद करेंगे।

किसान यूनियन एकता संघ के जिला प्रवक्त ककुलदीप चौधरी ने कहा समस्या का समाधान निश्पक्ष और समय पर नहीं हुआ तो जल्द ही अपने संघठन के साथ धरने पर बैठे पिडीता के साथ

इस मौके पर रौविन चौधरी (युवा नेता लोकदल), देवेश मालान, कुलदीप चौधरी (किसान यूनियन नेता), शिवम मालान सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version