तीज का निकला शाही लवाजमा, झूले और लहरिया से हुआ शहर रंगमय

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा।
नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तीज माता की शाही सवारी निकाली गई, जिसमें महिलाओं का जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन द्वारा पूजा-अर्चना कर सवारी का शुभारंभ किया। सजे-धजे लाव-लश्कर के साथ तीज माता की पालकी शहर के लालसोट रोड़, गांधी तिराहा, मानक चौक, रेलवे स्टेशन कटला, मानगंज, रेलवे स्टेशन,  पुराना शहर, गांधी चौक होते हुए बने दास की बावड़ी पहुंची। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा की व महिलाओं ने दर्शन कर पूजा की l
इसके बाद लहरियों में सजी धजी महिलाओं एवं नवविवाहितों ने नेहरू गार्डन में गीत संगीत के साथ झूलो पर झूलकर आनंद लिया।
इस दौरान शहर में काफी भीड़भाड़ देखने को मिली महिलाएं अपने शृंगार के लिए जरूरी चीजें खरीदती दिखाई दे रही थीं। तीज के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नजर दिखाई दे रहा था ।

 

Exit mobile version