त्रिकुटेश्वर महादेव का बाबा बर्फानी स्वरूप कल

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामां कस्वे के त्रिकुटिया बाजार स्थित त्रिकुटेश्वर महादेव कल बाबा बर्फानी स्वरूप में नज़र आएंगे ! समाज सेवी खेमराज खण्डेलवाल मातुकी वाले ने बताया कि  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 28 जुलाई सोमवार शाम को त्रिकुटिया बाजार स्थित सावन मास के पावन पर्व पर मंदिर श्री त्रिकूटेश्वर महादेव पर बाबा बर्फानी की अमरनाथ गुफा के बर्फ की 200 सिलियों से भव्य श्रृंगार के दर्शनों का आयोजन कल शाम को किया जा रहा है !
अतः आप सभी भक्तजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शनों का लाभ प्राप्त करें !  निवेदक त्रिकूटेश्वर महादेव कमेटी के निक्की खण्डेलवाल, डी के जैन, बिहारी गोयल, संजय, सचिन जैन,कंचन खण्डेलवाल एवं समस्त भक्तगण
उपस्थित रहेंगे !

Exit mobile version