
मनोज मोदी ब्यूरो चीफ बोकारो : झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत अग्नॉस्टिक पब्लिक स्कूल, सिवनडीह के आज़ाद नगर में संपन्न हुआ। यह विद्यालय बोकारो जिले के चास प्रखंड में विगत 2004 से निरंतरता और तत्परता से अपनी अलग छाप और अमिट पहचान बनाए रखी है। झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत 40 बच्चे प्रतिस्पर्धा में भाग लिए जिसके अंतर्गत कला संस्कृति, खेल कूद और छात्रवृति की श्रेणियां समिल्लित रही। प्रतिभागियों में ज़ैनब, सलमान, सादिक, सौम्या, आलिया, सना, सबीर, कनीज, आदित्या, अमन कुमार, रैयान अली, रागिनी, सिवानी इत्यादि बच्चों ने सिरकत बढ़ चढ़ कर किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफ़ान अहमद खान , उपप्राचार्य सादिक अहमद और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों ने बच्चों की हौसला अफजाई किए और माननीय मनोज मोदी सर का भी शुक्रगुजार किया जो वर्तमान में परियोजना प्रभारी और भारतीय प्रबंधन संसथान लखनऊ नॉएडा के इवेंट मैनेजर हैं। सभी मैनेजमेंट कमिटी ने मनोज मोदी जी का तहेदिल धन्यवाद दिया जो बच्चों में नया जोश जागरूकता इस प्रतियोगिता के माध्यम से लेकर आए।