ओवरलोड वाहन चालकों सहित एंट्री

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामां से खबर ओवरलोड चालक वाहनों सहित एंट्री माफियाओं के हौसले बुलंद। लाखों करोड़ों रुपए की एंट्री का मामला लगातार उजागर होने के बाद भी नहीं रुक रहा ओवरलोड माफियाओं का खेल।

कामां से उत्तर प्रदेश कोसी रोड के मेन हाईवे पर बने ओवरलोड वाहनों से बने बड़े-बड़े गड्ढे।कामां व उदाका गांव में ओवरलोड वाहनों से आमजन परेशानसड़क में बने गड्ढों से आए दिन हो रहे एक्सीडेंट।।ग्राम वासियों ने ओवरलोड वाहनो के खिलाफ उठाई आवाज बंद हो कामा क्षेत्र में ओवरलोड माफिया का खेल।

आए दिन कामा के कोसी चौराहे से होते हुए निकल रहे सैकड़ो ओवरलोड वाहनप्रशासन का ओवरलोड वाहनों को रोकने की तरफ नहीं है ध्यान।ओवरलोड वाहनों से आए दिन हो रहे हादसे !

बड़ा सवाल क्या सड़के बन पाएगी गड्ढे विहीन….?कौन है जिम्मेदार, कौन लेगा जिम्मेदारी

Exit mobile version