रूद्रपुर: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने नगर निगम महा पोर विकास शर्मा को दी चुनौती

सियासी क्षत्रपों की जुबानी जंग तक सिमटी कुरैया की चुनावी लड़ाई, जुबानी घात- प्रतिघात से सियासी मर्यादाएं हुई तार तार,जनता के मुद्दे चुनावी विमर्श से गायब

रुद्रपुर। ऐसा मालूम होता है जैसे उधम सिंह नगर जिला पंचायत की सबसे हॉट सीट बन चुकी कुरैया में इस दफा चुनावी मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सिंह और भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी के बीच न होकर कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय क्षत्रपों के बीच हो रहा है। गतिमान पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख से ऐन कुछ रोज पहले कुरैया जिला पंचायत सीट के चुनावी दंगल की सूरतेहाल कुछ ऐसे बन पड़े हैं, कि कुरैया के कुरुक्षेत्र में अधिकृत प्रत्याशियों के बजाय ,बाहरी पहलवान जुबानी घात- प्रतिघात द्वारा दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जब किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कुरैया सीट से दो बार के कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्य संदीप चीमा का पत्ता काटकर अपनी पसंद की प्रत्याशी सुनीता सिंह को कांग्रेस का समर्थित उम्मीदवार घोषित करवाया था ,तभी से यह माना जाने लगा था कि जिला पंचायत की इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर किच्छा विधायक यहां से कांग्रेस को हर हाल में जिताने की कोशिश करेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार जोर पकड़ने के साथ ही कुरैया सीट केवल स्थानीय क्षत्रपों की जुबानी जंग का अखाड़ा बन रह जाएगी और स्थानीय जनता के मुद्दे इस जुबानी जंग में कहीं दब कर रह जाएंगे तथा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं के सामने अपना विजन तक नहीं रख पाएंगे, इसकी उम्मीद राजनीतिक प्रेक्षकों को बिल्कुल भी नहीं थी। जैसा की आपेक्षित था, प्रत्याशियों के नामांकन के बाद से अब तक कुरैया जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस की तरफ से किच्छा विधायक ही अकेले किला लड़ाते चले आ रहे हैं। वही, भाजपा की तरफ से आरंभ में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा द्वारा भाजपा समर्थित प्रत्याशी के प्रचार की कमान संभालने के बाद, भाजपाई चुनाव प्रचार अभियान में रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा की भी एंट्री हो गई। शुरुआती चरण में भाजपा का चुनावी प्रचार बेहद मर्यादित था और भाजपा नेताओं द्वारा सियासी मर्यादाओं के भीतर रहकर ही विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा था, मगर रुद्रपुर के तेज तर्रार मेयर विकास शर्मा के चुनाव प्रचार में उतरते ही भाजपा का चुनाव प्रचार बेहद आक्रामक हो गया और पहली बार निर्वाचित जनप्रतिनिधि बने विकास शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान अति उत्साह में, दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं विधायक तिलक राज बेहड़ का किच्छा विधानसभा से बोरिया बिस्तर बांधवा देने की बात कह डाली। रुद्रपुर मेयर की इस टिप्पणी पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ बिफर पड़े और एक चुनावी सभा में उन्होंने रुद्रपुर मेयर को कल का लड़का जैसी संज्ञा देते हुए ,प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबक सिखाने की धमकी दे डाली। किच्छा विधायक की उपरोक्त धमकी के बाद रुद्रपुर मेयर बीते रोज मीडिया के सामने दोबारा प्रकट हुए और तिलक राज बेहड़ पर सत्ता में रहने के दौरान लोगों का शोषण करने और गलत तरीके से संपत्ति इकट्टòा करने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए, उनकी संपत्ति की जांच की मांग कर डाली है। कुल मिलाकर जिला पंचायत की कुरैया सीट का चुनावी विमर्श फिलहाल राजनेताओं की जुबानी जंग तक सीमित होता नजर आ रहा है। कहने की जरूरत नहीं कि इस जुबानी जंग में सियासी मर्यादाएं तो तार तार हो ही रही है , साथ साथ ही जनता के मुद्दे भी चुनावी विमर्श से परे होते नजर आ रहे हैं ।ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि जब इलाके के राजनीतिक क्षत्रपों किसी चुनाव में जनता के असल मुद्दों को संबोधित ही नहीं करेंगे ,तो मतदाता उनके समर्थित प्रत्याशी को किस आधार पर वोट करेंगे

Exit mobile version