शिव भक्त कावड़ियों का जगह जगह हो रहा स्वागत सत्कार

 

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामां में कांवड़ियों की धूम,
कामवन की गलियों में गूंजे रहे बम बम भोले के जयकारे।
त्रिकुटिया बाजार,लक्कड़ बाजार, खारी कुइयां मौहल्ला गयाकुण्ड मोहल्ला, कामेश्वर मौहल्ला,दिल्ली दरवाजा सैनी मोहल्ला आदि जगह शिव भक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे ! गाजे बाजे व डी जे के साथ की गई कांवड़ियों की अगवानी, कांवड़ियों द्वारा शिव मंदिरों में गंगाजल से किया जा रहा है जलाभिषेक ! भारतीय जनता पार्टी के एस सी मोर्चा अध्यक्ष पप्पू राम धोबी द्वारा  डाक कावड़ वालों को अपने निज निवास नगरसेन मंदिर पर भोले बाबा के दुपट्टा पहना कर कोल्ड ड्रिंक नमकीन केला और आम वितरण कर सेवा की !

Exit mobile version