थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार 14 जुलाई को करन देव पुत्र हरिसिंह गुर्जर निवासी जसोता की दादी रुकमणी देवी खेतों में गाय,भैंस चराने गई थी इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तिमाचिस मांगने के बहाने उनके पास रुके और माचिस मांगी। रुकमणी देवी द्वारा मना करने पर आरोपी कुछ देर बाद वापस आए औरअकेली महिला को अकेला देख उसे धक्का देते हुए गले में पहना सोने का जंतर छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए वृद्धा को गिरा कर भाग गए।
जांच में पता चला कि वारदात में काम ली गई मोटरसाइकिल आरोपी के भाई रत्तीराम पुत्र हीरानाथ सपेरा निवासी सपेरा बस्ती, पुलिस लाइन दौसा की है, जिसे उसका भाई दीपक नाथ चला रहा था। आरोपी की तलाश में जयपुर के कई ठिकानों पर दबिश दी गई। आखिर में मुखबिर की सूचना पर बासड़ी बायपास से दीपक नाथ को मोटरसाइकिल, सोने के जंतर सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
वृद्ध महिला के साथ लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकला जुलूस
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा।
सैंथल थाना पुलिस ने ग्राम जसोता में बुजुर्ग महिला से सोने का जंतर लूटने के मामले में तत्परता दिखाते हुए आदतन अपराधी दीपक नाथ सपेरा को वारदात को अंजाम देने के लिए काम में ली गई मोटर साइकिल और सोने का जंतर बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्बे में जब आरोपी का जुलूस निकाला तो सैकड़ों लोगों ने पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को देखते हुए”पुलिस प्रशासन जिंदाबाद” के नारे लगाए।