रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता
सरल स्वभाव,हँसमुख,सबको साथ लेके चलने वाले, अपने से छोटों को हमेशा लगाव और प्रेम रखने वाले बहुत कुशल वक्ता, अभिभासक संघ डीग एवं कामां के पूर्व अध्यक्ष, खंडेलवाल समाज डीग के पूर्व अध्यक्ष,भाजपा शहर मंडल डीग के पूर्व अध्यक्ष , वरिष्ठ अधिवक्ता,भक्ति एवं दयाभाव व्यक्तित्व के धनी अनिल कुमार गुप्ता का आज जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है ! अनिल गुप्ता अपने समाज मे ही नही अपितु अन्य समाज मे भी अपनी पहचान रखते हैं ! अपने पेशे में भी अनिल गुप्ता ने अपनी साख पहचान बना रखी है ! सामाजिक कार्यो में वे हमेशा तत्रपर रहते हैं ! आज सुबह से ही उनको जन्मदिन की बधाई देने वालो का तांता लगा रहा है ! हम आपको बता दे कि अनिल गुप्ता पूर्व कामां विधायक मनोहर लाल जी के सुपुत्र हैं ! फिलहाल उनका निवास डीग में है !