आगर मालवा में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को निकाली गई भव्य कलश यात्रा

विधायक मधु गहलोत के नेतृत्व में निकाली गई कलश यात्रा में दस हजार से अधिक महिलाएं हुई शामिल

रिपोर्ट :आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर के पुरानी कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पहुंची जहां बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक किया गया।

आगर मालवा से विधायक मधु गहलोत के नेतृत्व में निकाली गई इस कलश यात्रा में जिले की लगभग दस हज़ार महिलाएं शामिल हुई। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और सिर पर कलश धारण किए हुए कलश यात्रा में चल रही थी। वहीं विधायक मधु गहलोत नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल और यात्रा में शामिल के युवा भक्ति गीतों पर नाचते थिरकते चल रहे थे।नागरिकों द्वारा जगह जगह स्वागत मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा नगर के पुरानी कृषि उपज मंडी से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग पुराना अस्पताल चौराहा, सती रोड़, सराफा बाजार, गोपाल मंदिर, नाना बाजार, छावनी झंडा चौक, छावनी नाका, होते हुए बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पंहूची जहां बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के बड़े भाई नारायण सिंह यादव भी कलश यात्रा में हुए शामिल।

Exit mobile version