कावड़ यात्रीयो का बहुमान : फरियाली खिचड़ी और फलों का किया वितरण

श्रावण मास के दूसरे सोमवार मां नर्मदा का पवित्र जल कावड़ में भरकर निकले कावड़ यात्री

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) जिला पंचायत सदस्य एवं जैव विविधता समिति सभापति गणेश जर्मन द्वारा विभिन्न कावड़ यात्राओं का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर साबूदाने की खिचड़ी और फरियाली मिक्चर, फल फ्रूट का वितरण किया गया।


प्रतिवर्ष श्री जर्मन द्वारा श्रद्धा एवं आस्था के पावन पर्व पर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत सम्मान किया जाता हैं।


श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ को मां नर्मदा के जल से अभिषेक करने का शास्त्रोक्त विधान है। भारी तादाद में समीपस्थ ग्राम सेमल्दा स्थित मां नर्मदा से हजारों कावड़ यात्री कावड़ भरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है। हर वर्ष यहां से भारी तादाद में कावड़ यात्राएं निकाली जाती है। कावड़ यात्री अंचल में विराजित बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित कर जलाभिषेक करते है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]


बताया जाता है कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मां नर्मदा नदी के तट से बड़ी तादाद में कांवड़ यात्री पवित्र जल भरकर निकले। जिनका जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन ने सेमल्दा मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में स्वागत सत्कार किया गया। है। यात्रियों को स्टॉल लगाकर प्रसादी का वितरित किया गया।

Exit mobile version