
रिपोर्ट:आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा मध्य प्रदेश/ पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आगर मालवा जिले में दिनांक 20 जुलाई 2025 को भी विभिन्न स्थानों पर प्रभावी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित इन आयोजनों में वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर थाना स्तर तक के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की।
आज आगर शहर में सर्व व्यापारी महासंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, आगर मोतीलाल कुशवाहा, एसडीएम मिलिंद ढोके, थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा व्यापारियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर रविंद्र कुमार बोयट ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी ताकत युवा हैं, यदि वे नशे से बचे रहेंगे तो समाज स्वतः मजबूत होगा।
मिलिंद ढोके ने कहा कि नशा केवल शरीर ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुँचाता है। इस समस्या से लड़ने के लिए प्रशासन और समाज को साथ आना होगा।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि समाज में होने वाले अपराधों की रोकथाम में मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने नशा मुक्त समाज निर्माण में व्यापारियों की भागीदारी को भी आवश्यक बताया। इसके पश्चात सभी व्यापारीगण को नशा मुक्ति संकल्प शपथ दिलवाई गयी। व्यापारी संघ के अध्यक्ष देवीलाल सोनी द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रकट किया गया।
इसी क्रम में थाना कोतवाली, महिला थाना, महिला सेल एवं डीसीबी शाखा के संयुक्त पुलिस बल द्वारा आज बैजनाथ मंदिर, आगर में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर शशि उपाध्याय ने अपने व्याख्यान में कहा कि धार्मिक आस्था और नशा दोनों एक साथ नहीं चल सकते, यदि युवा पीढ़ी संस्कारों से जुड़ी है तो उसे नशे से दूर रहना ही होगा। साथ ही बैजनाथ मंदिर परिसर में जन-सहयोग से मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी सुनीता परिहार, उपनिरीक्षक कामिनी शुक्ला, सउनि राजेन्द्र मीणा व सउनि आशा लकवाल आरक्षक जितेंद्र शर्मा, पवन वैष्णव, महिला आरक्षक वैशाली राठौर सहित समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।
थाना कानड़ में थाना प्रभारी राजकुमार दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुख्य चौराहे पर अभियान के पोस्टर चस्पा कर आम नागरिकों एवं यात्रियों से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
यह अभियान जिले में निरंतर रूप से चलाया जा रहा है और समाज के हर वर्ग तक इसके संदेश को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।