विधायक श्री मधु गहलोत और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम मालवीय ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
रिपोर्ट :आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा मध्य प्रदेश/ विधायक मधु गहलोत के नेतृत्व में नगर के पुरानी कृषि उपज मंडी से कल एक भव्य कलश यात्रा निकाली जावेगी। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए बाबा बैजनाथ धाम पंहुचेगी जहां बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक किया जावेगा।
विधायक मधु गहलोत और भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई कि कल दिनाक 21 जुलाई सोमवार को नगर में एक भव्य कलश यात्रा निकाली जावेगी। कलश यात्रा में लगभग 10 हजार महिलाएं शामिल होंगी महिलाओं को कलश विधायक मधु गहलोत के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।कलश यात्रा नगर के पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्राम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग पुराना अस्पताल चौराहा, हाटपूरा, सरकारबाड़ा, गोपाल मंदिर नाना बाजार, रातड़िया तालाब, छावनी झंडा चौक एवं छावनी नाका से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पंहुचेगी। जहां बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक किया जावेगा।