***बिना टोल पार किए कट गया फास्टैग चार्ज, प्रतिष्ठित व्यक्ति हुए हैरान***
#रिपोर्ट_अमित दीक्षितविज्ञापन
शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की चार पहिया गाड़ी, जो उनके घर पर खड़ी थी, उसके फास्टैग से सबली टोल प्लाजा पर टोल शुल्क अचानक कट गया। इस घटना से न सिर्फ गाड़ी मालिक बल्कि आसपास के लोग भी हैरान हैं।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी उस समय कहीं बाहर नहीं गई थी और अपने घर पर ही खड़ी थी, बावजूद इसके फास्टैग अकाउंट से टोल राशि काट ली गई। इस मामले को लेकर वाहन स्वामी काफी हैरान है।
गौरतलब है कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी कुछ टोल प्लाज़ाओं पर देखने को मिली हैं, जिससे फास्टैग सिस्टम की पारदर्शिता और सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।