KATNI-मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक श्री जायसवाल के प्रस्‍ताव पर शासकीय तिलक कॉलेज को 200 कम्‍प्‍यूटर क्षमता की लैब निर्माण हेतु दी 2.98 करोड़ रूपये की मंजूरी

विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रस्‍ताव पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्‍वीकृति प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस शासकीय तिलक स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय कटनी में 200 कम्‍प्‍यूटर क्षमता के लैब निर्माण हेतु 2.98 करोड़ रूपये की स्‍वीकृति प्रदान की है

🔳मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक श्री जायसवाल के प्रस्‍ताव पर शासकीय तिलक कॉलेज को 200 कम्‍प्‍यूटर क्षमता की लैब निर्माण हेतु दी 2.98 करोड़ रूपये की मंजूरी

🔳कटनी – जिले में उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन की दिशा में अग्रसर होते हुए विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रस्‍ताव पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्‍वीकृति प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस शासकीय तिलक स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय कटनी में 200 कम्‍प्‍यूटर क्षमता के लैब निर्माण हेतु 2.98 करोड़ रूपये की स्‍वीकृति प्रदान की है ।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन की सहमति से यह प्रस्‍ताव उच्‍च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन को प्राप्‍त होते ही उक्‍त राशि की स्‍वीकृति शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में कम्‍प्‍यूटर लैब निर्माण हेतु दी गयी है ।

प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बाजपेयी ने बताया है कि विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में विधायक श्री जायसवाल की यह पहल सराहनीय है। 200 कम्‍प्‍यूटर लैब की क्षमता के लैब के निर्माण होने पर न केवल डिजिटल शिक्षा बढ़ेगी, अपितु राज्‍य एवं केन्‍द्र की विभिन्‍न ऑनलाईन परीक्षाओं का केन्‍द्र भी भविष्‍य में महाविद्यालय को प्राप्‍त होगा। जिससे जिले के विद्यार्थी लाभान्वित होगे।

पूर्व में भी विधायक श्री जायसवाल के द्वारा इस महाविद्यालय में विधायक निधि से कम्‍प्‍यूटर एवं कम्‍प्‍यूटर लैब निर्माण हेतु राशि प्रदान की गयी थी। इसके अलावा कैन्‍टीन कार्य को पूर्ण कराने में भी विधायक श्री जायसवाल का सहयोग प्राप्‍त हुआ था।

महाविद्यालय परिवार ने मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव, सांसद डॉ. व्‍ही.डी. शर्मा एवं विधायक श्री जायसवाल के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।

Exit mobile version