गोकशी का ₹25,000 इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

अखंड भारत न्यूज़ कौंशाम्बी

गोकशी का ₹25,000 इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

संवाददाता: प्रभाकर मिश्र 

कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी पुलिस को गौतस्करी व गोकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मंझनपुर पुलिस ने ₹25,000 के इनामी वांछित अभियुक्त को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गोकशी का एक इनामी अपराधी ससुर खदेरी नदी के पास संदिग्ध हालत में मौजूद है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मंझनपुर पुलिस टीम ने बताई गई लोकेशन पर दबिश दी। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।घायल अभियुक्त ने अपना नाम अवसाब पुत्र मंसूर उर्फ मुत्तन, निवासी काशीराम कॉलोनी, समदा, थाना मंझनपुर, जनपद कौशांबी बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जीवित कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि लगभग चार माह पूर्व उसने अपने साथियों के साथ सोनारन के पुरवा से एक बैल चोरी कर उसका वध किया था और मांस बेच दिया था। उस घटना में उसके तीन साथी गिरफ्तार हुए थे जबकि वह फरार हो गया था। उसने यह भी बताया कि वह और उसके साथी पशु चोरी कर उन्हें काटकर मांस बेचने का अवैध कार्य करते हैं।घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की इस तत्परता और साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त संदेश गया है।

Exit mobile version