बीएसटीसी करने वाली छात्रा को उतारा मौत के घाट

मामला जबरदस्ती प्रेम प्रसंग का

 

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा

खबर करौली: जिले के टोडाभीम उपखंड के पाड़ला गांव में शुक्रवार सुबह 21 वर्षीय युवती अंतिम मीणा की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या ने गांव में सनसनी फैला दी. हत्यारों ने पत्थर से सिर कुचलकर और गला दबाकर युवती की जान ली, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतका की मां मेवा बाई सुबह 9 बजे खेतों से घास काटकर लौटीं तो बेटी को घर में खून से लथपथ और अचेत पाया. पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करा के सब परिजनों को सौंप दिया

Exit mobile version