पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा का 15 हजार रुपये का इनामी मुलजिम अम्मू उर्फ अमन गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के आठ प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार शुदा आरोपी अमन उर्फ अम्मू कुश्ती में नेशनल खिलाड़ी रह चुका है। मुलजिम वर्ष 2024 से हत्या के प्रयास में फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक जिला खैरथल तिजारा ने मुलजिम अम्मू उर्फ अमन की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
प्रकरण में 13 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। अब अम्मू उर्फ अमन की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में और भी कार्रवाई की जा रही है।