आम आदमी पार्टी, नर्मदापुरम ने ग्राम चांदकिया के आदिवासी किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग

आप पार्टी जिला नर्मदापुरम

  * आम आदमी पार्टी (आप) की नर्मदापुरम इकाई ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में आज सिवनी मालवा विधानसभा (क्रमांक 136) क्षेत्र के केसला ब्लॉक के ग्राम चांदकिया के आदिवासी किसानों की डैम परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई उनकी भूमि का तत्काल और उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर नर्मदापुरम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की और बताया कि डैम परियोजना के चलते चांदकिया के कई आदिवासी किसानों की पुश्तैनी कृषि भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा संकट आ गया है। पार्टी का कहना है कि किसानों को भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत मिलने वाला मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। आप की नर्मदापुरम इकाई के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मांग की, कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित आदिवासी किसानों को उनकी अधिग्रहित भूमि का बाजार मूल्य के अनुरूप मुआवजा शीघ्र अति शीघ्र प्रदान किया जाए। इसके साथ ही, पार्टी ने विस्थापित हुए किसानों के लिए पुनर्वास और आजीविका के वैकल्पिक साधनों की व्यवस्था करने की भी मांग की। आप पदाधिकारी धनीराम गौर ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो पार्टी आदिवासी किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन करेगी। पार्टी ने दोहराया कि वह किसानों के अधिकारों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इस समय जिले के महिला विंग की यासमीन ख़ान, लीगल विंग जिला अध्यक्ष प्रदीप मालवला संयुक्त सचिव धनीराम गौर पूर्व लीगल विंग जिला अध्यक्ष राकेश जराठे पूर्व जिला संयुक्त सचिव प्रेम मोर्य जिला उपाध्यक्ष आर एन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष दिनेश दुबे, अर्जुन सिंह राजपूत, डोरी लाल अहिरवार, ओमप्रकाश अहिरवार, तारा सिंह राजपूत आदि सम्मिलित रहे

Exit mobile version