कंधमाल, ओडिशा: कंधमाल ज़िले के सीतापड़ी गांव के पास नेशनल हाईवे-59 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। रणीपंगा गांव की रहने वाली एक युवती, सोनाली प्रधान की बाइक से गिरने के कारण मौत हो गई। वह अपने प्रेमी के साथ बाइक से गांव लौट रही थी।
मृतका की पहचान सोनाली प्रधान के रूप में हुई है, जो कोटगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रणीपंगा गांव की निवासी थी। वह बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और फुलबानी स्थित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार, सोनाली बस से बालिगुड़ा पहुंची थी, जहां से वह अपने प्रेमी की बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकली। लेकिन रास्ते में सीतापड़ी गांव के पास वह बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक उसे तुरंत बालिगुड़ा अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सोनाली बाइक से कैसे गिरी। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि बाइक की तेज़ रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ होगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सोनाली के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है। सोनाली की असमय मौत से पूरा इलाका स्तब्ध है।