“स्वीकृत परियोजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण 20 और 21 जुलाई को”



रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) नगर पालिका परिषद मनावर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी BLC घटक अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) दिनांक 20 और 21 जुलाई को आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम के लिए MANIT भोपाल से अध्यापक कृष्ण कुमार गोटे एवं श्रीमती प्रीति ओकर उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान ने देते हुए नगर के सभी हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियो को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।

Exit mobile version