Aligadhnews CY-TB वैक्सीन एवं क्षयरोग पर आशा बहनों को दिया गया प्रशिक्षण
अलीगढ़ 17 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहनों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में CY-TB वैक्सीन एवं क्षयरोग (टीबी) की पहचान, रोकथाम तथा आशाओं की भूमिका पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम में डॉ. हेरा शीराज़ (MOIC, पियूष (PMDT कोऑर्डिनेटर) एवं जितेन्द्र कुमार (STS) द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को CY-TB वैक्सीन की उपयोगिता, टीबी की शुरुआती पहचान, लक्षणों की समझ एवं समय से उपचार की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने अपने संदेश में कहा कि टीबी उन्मूलन में आशा बहनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। CY-TB वैक्सीन आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि CY-TB वैक्सीन उच्च जोखिम वाले लोगों को टीबी से बचाने का एक वैज्ञानिक प्रयास है। आशा कार्यकर्ता इसकी जानकारी आम जन तक पहुँचाएं। जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण आशा बहनों के ज्ञान को मजबूत करते हैं, जिससे वे समुदाय में बेहतर सेवा दे पाती हैं। CY-TB से जुड़ी जानकारी हर आशा तक पहुँचाना हमारी प्राथमिक ह