रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामा क्षेत्र के गॉंव कनवाड़ी स्थित चामुंडा माता मंदिर पर वुधवार को बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ! प्रसिद्व कथावाचक बृजकिशोर ठाकुर महाराज के प्रवचनों ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ! बृजकिशोर महाराज ने कई भक्ति प्रसंग सुनाए ! जिनको सुनकर भक्त विभोर हो गए ! कथा में कई भजनों पर भक्त भक्ति रस मैं डूब नाचने में आनंद लेने लग गए !