रसूलपुर गाँव में बदमाशों का कहर।
रात 9 बजकर 15 मिनट पर गाँव में अफरा-तफरी मच गई।
सोर सुनकर करीब 500 से ज्यादा लोग घटना स्थल पर पहुँच गए।
बदमाशों के पास ड्रोन भी था, जिसे रात में उड़ाया जा रहा था।
कुछ समय बाद, घटनास्थल पर 112 पुलिस की दो गाड़ियाँ पहुँचीं।
उसके बाद थाना हयातनगर की एक गाड़ी भी मौके पर पहुँची।
कुछ देर बाद, पास के पैतीया गाँव में शोर मचा।
थाना पुलिस तुरंत वहाँ पहुँची और एक व्यक्ति को पकड़ कर अपने साथ ले गई।
पूरा गाँव दहशत के साए में है। लोगों में डर और चिंता का माहौल है।