संविधान बचाओ सम्मेलन कांग्रेस पार्टी कि और से

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा

खबर बांदीकुई से तारीख: 22 जुलाई 2025 PCC के निर्देशानुसार ब्लॉक एवम् नगर कांग्रेस कमेटी बांदीकुई द्वारा आयोजित “संविधान बचाओ सम्मेलन” 22 जुलाई को प्रातः11 बजे मिलन गार्डन बांदीकुई में होगा।संविधान बचाओ सम्मेलन में दौसा सांसद श्री मुरारीलाल मीना दौसा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ,पीसीसी के उपाध्यक्ष व बांदीकुई के पूर्व विधायक  गजराज खटाणा ,जिला प्रभारी इंद्राज सिंह गुर्जर ,संविधान बचाओ प्रभारी शकुंतला रावत बांदीकुई प्रभारी बद्रीनारायण शर्मा भी शामिल होंगे।

Exit mobile version