रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा
खबर बांदीकुई के ग्राम पंचायत गुढलिया के बास गुढ़लिया में बांदीकुई विधायक कोष से निर्मित पंच अथाई का लोकार्पण किया गया। साथ ही गुढलिया आई टी केंद्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढलिया में BPHU यूनिट का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त, नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में CHC (Community Health Centre) का भी शुभारंभ हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।यह सभी विकास कार्य ग्रामवासियों की सहभागिता एवं जनप्रतिनिधियों के सक्रिय प्रयासों का परिणाम हैं, साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आज केसरीसिंहपूरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।