धान का रोपा धो रही महिला को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ बेटे ने कूद कर बचाई मां की जान झलौन गांव की घटना*

*धान का रोपा धो रही महिला को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ बेटे ने कूद कर बचाई मां की जान झलौन गांव की घटना*

 

 

*रिपोर्टर रमजान खान*

 

*दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के झलोन गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। धान का रोपा लगा रही महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और नाले में खींच ले गया। पास ही मौजूद बेटे ने मां की चीख सुनी तो वह पानी में कूद गया और अपनी मां को मगरमच्छ के मुंह से छुड़ा लाया*

 

*घायल महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा लाया गया। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है। संतोष रानी पति कोमल अहिरवार घायल महिला ग्राम झलोन की निवासी है जो अपने निजी खेत में धान का रोपण लगाने के लिए बाजू से निकले नाले में धान के रोपे को धो रही थी। उसी समय मगरमच्छ ने महिला पर हमला कर दिया*

Exit mobile version