एक बगिया मां के नाम’ के तहत जनपद पंचायत बडवारा में कार्यशाला संपन्न
कटनी – राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बहुआयामी परियोजना ‘एक बगिया मां के नाम’ के क्रियान्वयन के संबंध में मंगलवार को जनपद पंचायत बड़वारा में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में जनपद पंचायत बड़वारा की सीईओ प्रभावती तेकाम ने स्व-सहायता समूह की कृषि सखी, उद्यमता सखी, बैंक सखी, सीएलएफ सदस्य एवं समूह की सक्रिय सदस्यों को ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ. अजीत सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के द्वारा शासन की इस महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिये प्रोजेक्ट से हितग्राही को होने वाले लाभ, हितग्राही चयन की प्रक्रिया एवं सिपरी साफ्टवेयर के माध्यम से उपयुक्त पाये गये स्थल में पौध रोपण की चरणबद्ध जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि परियोजना में समस्त भुगतान हितग्राही को ही प्राप्त होगा। इसके अलावा हितग्राही की भूमि में तार फेंसिंग, जल कुण्ड एवं उद्यानकी पौधों के रोपण की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान ब्लॉक प्रंबंधक सूर्यप्रताप सिंह बघेल, जिला प्रबंधक सीमा शुक्ला, सहा. जिला प्रबंधक रामरति, क्लस्टर नोडल अधिकारी सुशीला सिंह, कैलाश वर्मा, अमित सिंह, पंचायत खण्ड अधिकारी उदयभान दाहिया आदि उपस्थित रहे।