सफलता की कहानी
सदा पटेल के पक्के मकान का सपना हुआ सच
कटनी – वर्षों से किराए के मकान में रह रही सदा पटेल का स्वयं के मकान का सपना उस समय पूरा हुआ जब शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
नगर निगम सीमा के अंतर्गत चंद्र शेखर आजाद वार्ड, कैलवारा फाटक कटनी निवासी श्रीमती सदा पटेल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अक्सर उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। खुद का मकान होना सिर्फ एक सपने जैसा था। परंतु, शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्हें बी.एल.सी घटक निर्माण के तहत 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि का स्वीकृति आदेश मिलने पर उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही उनके स्वयं के पक्के आवास का सपना जल्द ही पूरा हो सकेगा।
श्रीमती सदा पटेल ने कहती हैं कि अब मैं अपने आवास में परिवार के साथ खुशियों का समय व्यतीत कर पाऊंगी। उन्होंने आगे बताती हैं कि इसके अतिरिक्त उन्हें पूर्व से शासन द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि एवं राशन गल्ले की सुविधा भी प्राप्त हो रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की मदद से मेरा जीवन आसान बन गया है। इस के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद करती हूँ।