परिक्रमा मार्ग में भरे पानी से परेशानी

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

कामां तीर्थराज विमलकुण्ड पर आए दिन हो रहे बरसात के जमा पानी से परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! श्रावण मास चालू होते ही दूर दराज से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है परंतु तीर्थराज विमलकुण्ड पर प्रशासन का जरा भी ध्यान नही रहता है ! कामां के ही नही अपितु विदेशों तक अपनी आस्था का केंद्र रहे विमलकुंड पर हजारों की तादाद में भक्त परिक्रमा लगाने आते हैं परंतु यहाँ के प्रशासन की व्यवस्था देखकर सिर्फ हाथ जोड़कर ही अपनी भक्ति को प्रणाम करके चले जाते हैं! हम आपको बता दें कि आये दिन विमल कुंड की समस्या को लेकर कई प्रकार से ज्ञापन अनशन मीडिया द्वारा प्रशासन को कुंड पर हो रही परेशानियों को लेकर अवगत कराया जाता है परंतु प्रशासन मौन धारण कर बैठी रहती है ! पूर्व में भी कई परेशानी आमजन बाहर से आये भक्तों के लिए जन सुविधा, रात्रि में लाइट, चोरी पर अंकुश आदि के लिए कार्यवाही करने के लिए बताया गया है प्रणतिद प्रशासन को कोई आमजन से बड़ी कार्यवाही करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे ये परेशानी सुनी जा सके !

Exit mobile version