*हटा के दमोह नाका पर जगह जगह अवैध रेत के लगे हैं टीले रेत माफिया द्वारा खुलेआम बेची जा रही है अवैध रेत*
*रिपोर्टर रमजान खान*
*भारत नेशनल टीवी न्यूज़*
हटा।इन दिनों अवैध रेत का स्टॉक अवैध रेत माफिया जगह जगह अपने स्टॉक बनाए हुए हैं।
सोचने वाली बात तो ये है जहां पर ये स्टॉक बने हुए हैं। वहीं से जिम्मेदार अधिकारियों का आना जाना प्रतिदिन होता है, लेकिन किसी भी तरह की कोई जांच नहीं की जा रही है, और ऐसे अवैध बिक्री करने वाले रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है, जिससे के फल स्वरूप अवैध रेत माफिया सक्रिय है