भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत का अभ्यास वर्ग नर्मदा किनारे मालवाड़ा में सम्पन्न




“12 गांवों की ग्राम समिति के सदस्य जिले और तहसील के कार्यकर्ता हुए सम्मिलित”

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No. 9179977597


मनावर। (जिला धार) भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला मनावर धार का अभ्यास वर्ग दिनांक 13/07/2025 रविवार को मां नर्मदा मंदिर मलवाड़ा (नर्मदा किनारे ) में मनावर तहसील का अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया।

कृषि देवता भगवान बलराम, भारत माता का पूजन कर ध्वज लगाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।



मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी ने भारतीय किसान संघ की स्थापना तथा संगठन की रीति – नीति के बारे में बताया गया।

प्रदेश मंत्री राजेंद्र शर्मा ने ग्राम समिति कैसे काम करती है अपने गांव को कैसे कार्य करते हैं उसके बारे में बताया तथा कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की गई।



प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार ने भारतीय किसान संघ के उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम समिति की बैठक में 11 सदस्य रहते है।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व मनावर जिला प्रभारी राजेंद्र शर्मा, मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल महेश्वरी, मालवा प्रांत उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार, इंदौर संभागीय सदस्य गोपाल बरफा, धार जिला मंत्री अमोल पाटीदार, कमल तोमर बड़वानी, जिला मंत्री मोहन पाटीदार, जिला सदस्य मनावर जिला मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पाटीदार, जिला युवा संयोजक काशीराम वास्केल, जगदीश मुलेवा जिला सदस्य, मनावर तहसील अध्यक्ष वासुदेव पाटीदार, उपाध्यक्ष नारायण पाटीदार मंत्री रघुवीर पाटीदार उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पटेल पाटीदार ने देते हुए बताया कि अभ्यास वर्ग में 12 गांवों की ग्राम समिति के सदस्य व जिले व तहसील के 75 सदस्य उपस्थित रहे।

संचालन ओम प्रकाश शर्मा जिला मंत्री ने किया।

Exit mobile version