प्रमुख मंदिरों में हिंडोला मनोरथ दर्शन हुए प्रारंभ

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामा क्षेत्र में प्रमुख मंदिर पीठ गोकुल चंद्रमाजी, सप्तम पीठ मदनमोहन जी मंदिर में सावन मास प्रारंभ होते ही मनमोहक हिंडोला दर्शन प्रारंभ हो गए हैं ! हिंडोला मनोरथ करने से पूर्व हिंडोला को अच्छेसे सजाया जाता है  सजावट में फूल, मेवा,केलो के पत्तो से, सब्जियों से सजाया जाता है तत्पश्चात प्रभु को बिठाया जाता है ! हवेली गीत , संगीत ,मल्हार एवं भजन गाकर दर्शन कराए जाते हैं ! श्रावण मास प्रारंभ होते ही घर की महिलाएं भी गोपालजी को हरियाली वस्त्र पहनाकर शाम को झूला उत्सव करती

Exit mobile version