जेपोर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स से शराबियों ने की मारपीट, सीसीटीवी फुटेज वायरल

ओडिशा के कोरापुट जिले के जेपोर सरकारी अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक नर्स के साथ चार शराबियों ने मारपीट की। यह घटना 7 जुलाई की रात की बताई जा रही है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चार शराबी अस्पताल के भीतर घुसकर नर्स पर हमला कर रहे हैं। घटना के बाद अस्पताल की अन्य स्टाफ नर्सों ने इस मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। इसके बाद मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CDMO) ने आज सदर थाना में इस मामले को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ पर बढ़ते हमलों ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन से अस्पताल कर्मियों ने की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग।

Exit mobile version