कलाकारों के सपनों को लगे नये पंख

अलीगढ़ न्यूज़ कलाकारों के नए सपनों को लगे पंख
सिटी क्लब में आयोजित कला कार्यशाला हुई सम्पन्न

अलीगढ़। रचनात्मक कलाशैली से जुड़े कलाकारों को जब सही मार्ग  दर्शन मिला तो उनके सपनों को मानों नए पंख लग गए। मौका था धीरज पैलेस  स्थित सिटी क्लब में आयोजित तीन दिवसीय कला कार्यशाला का। जो शनिवार को संपन्न हुई साईं केसी फाइन आटर््स कोचिंग एवं काजल धीरज के संयोजन में होटल धीरज पैलेस में गुरूवार से आयोजित हुई  तीन दिवसीय कला कार्यशाला का शनिवार को उत्साहपूर्वक समापन हुआ कार्यशाला में प्रतिभागियों को लिपन आर्ट, बॉटल डेकोरेशन, ज्वेलरी वर्क, कैनवास पेंटिंग और फैब्रिक पेंटिंग जैसी रचनात्मक कलाओं का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जिसका संचालन  मिंटू डागौर के मार्गदर्शन में हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में फाल्गुनी धीरज, हिमाद्री धीरज, अनुष्का जैन, अस्मी जैन,  ममता गुप्ता,  मंजू सिंह,  पूजा जैन का विशेष सहयोग रहा। संयोजिका काजल धीरज नेबताया कि गृहलक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा वूमनिया लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में आगामी १५ जुलाई को किया जाएगा। जिसमें हस्त कला वस्तुओं का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

Exit mobile version