हरिओम पांडेय बने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष ने दी नियुक्ति

जिला एम सी बी
ब्यूरो रिपोर्ट

हरिओम पाण्डेय बनाए गए एमसीबी जिले के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा ने सौंपी जिले की जिम्मेदारी।

एम सी बी जिले के केल्हारी रेस्ट हाउस पर आज राष्टीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्टीय अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला एमसीबी की संगठन के लिए हरिओम पांडेय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक अखबार खबरों का तांडव प्रिंट मीडिया को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। साथ ही उद्बोधन में संगठन को लेकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा ने कहा एमसीबी जिले में एक बहुत ही सुलझे अनुभवी व खोजी पत्रकारिता करने वाले व्यक्तित्व के धनी हरिओम पाण्डेय को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। एमसीबी जिले में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सक्रियता से साथ मजबूती से आगे बढ़ेगा। नवीन जिलाध्यक्ष को उन्होंने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष ने संगठन के प्रति अपना दायित्व ईमानदारी सच्ची निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली और कहा संगठन को बढ़ाने के लिए मै पूरी लगन से कार्य करुंगा। संगठन के उच्च पदाधिकारी के बताए गए मार्ग पर ही चलूंगा आगे प्रमोद तिवारी ने वक्तव्य में बताया कि निश्चित ही हरिओम पाण्डेय के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी क्षेत्र में उनके आत्मीयता कलम की ताकत से जाने पहचाने जाते हैं।। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा, प्रमोद तिवारी, बृजभूषण श्रीवास्तव, आशीष खटीक, जफर, वसीम खान, अजीत पांडेय, निलेश तिवारी एवं अन्य पत्रकार शामिल रहे।।
विधायक रेणुका सिंह ने भी नवीन जिला अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष बनने पर दी बधाई।

Exit mobile version