श्रावण मास के पहले दिन हुई मंदिरों में बम बम

 

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामा क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध कामेश्वर मंदिर में आज श्रावण मास के पहले दिन महादेव जी के श्रृंगार दर्शन बड़े ही मनमोहक हुए ! भोले के श्रृंगार होते ही बम बम हर हर जय भोले की आदि जयकारों से काम्यवन धाम गुंजायमान हो गया ! कामेश्वर मंदिर के पंडा पुरुषोत्तम ने बताया कि कामेश्वर महादेव मंदिर में बाबा का श्रृंगार प्रतिदिन अलग अलग होगा ! बड़ी संख्या में आज भक्तों ने उपवास रखना शुरू कर दिया है !

Exit mobile version