मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर एवं ख्यात पत्रकार अशोक वानखेड़े होंगे शामिल
जिला पत्रकार संघ का नौवां आयोजन
धार की धड़कन का होगा विमोचन
800 से अधिक पत्रकारों को प्रदान होगी 10-10 लाख की बीमा पॉलिसी
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) जिला पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2025 रूपी भव्य कार्यक्रम 16 जुलाई बुधवार को आयोजित किया जा रहा हैं। पिछले वर्षों की तर्ज पर आयोजित इस अनूठे और गरिमामय शब्द समागम में देश-प्रदेश की ख्यात हस्तियों के साथ आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन सहित जिले भर के पत्रकार हिस्सा लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि शब्द समागम 2025 के मुख्य अतिथि पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय राज्य मंत्री क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर करेगी।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए गरिमामय विशिष्ट अतिथि के रूप में धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष महंत निलेष भारती, ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, प्रदेष मंत्री जयदीप पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर यादव एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेष सचिव हरदेवसिंह जाट, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पाल भी उपस्थित रहेंगे।
आयोजन लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्ण लाल शर्मा व स्व. अरविंद काशिव को समर्पित है।
इस अवसर पर श्री वानखेडे “ग्रामीण पत्रकार भारतीय लोकतंत्र का सच्चा पहरेदार है” विषय पर अपना उद्बोधन भी देगे।शब्द समागम 2025 में अतिथियों द्वारा प्रतिष्ठित धार की धड़कन स्मारिका का विमोचन से होगा एवं जिलेभर के 800 से अधिक पत्रकारों को दस-दस लाख की बीमा पॉलिसी प्रदान की जायेगी।
पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, तत्कालीन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वर्गीय प्रभात झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, मूर्धन्य पत्रकार दीपक चौरसिया (न्यूज नेशन), सुमित अवस्थी (ए.बी.पी. न्यूज), श्रीवर्धन त्रिवेदी (ए.बी.पी न्यूज), सईद अंसारी (आजतक), मनोज मनू (इंडिया न्यूज), राजेश बादल (पूर्व संपादक राज्यसभा टीवी), प्रेस क्लब ऑफ इण्डिया के सचिव संजय सिंह सहित अन्य हस्तियां हिस्सा ले चुकी है।
शब्द समागम जिले के पत्रकारों के लिए गौरव का विषय है जहां जिले के वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों का मेलजोल होता है वही अपने अंचल की बुनियादी समस्याओं को उजागर करने का अवसर मिलता है।
पत्रकारो के अग्रज, आधार स्तंभ, पत्रकारिता जगत के शशक्त हस्ताक्षर पंडित छोटू शास्त्री के अथक प्रयासों से गरिमापूर्ण आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें सहभागिता का अवसर मिलना पत्रकारों के लिए अभूतपूर्व सम्मान है।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए पत्रकार संगठनों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।