हरियाणा में पत्रकार के परिवार के लिए जल्द लागू हो कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना: डॉ इंदु बंसल

अखंड भारत न्यूज़ गुरूग्राम हरियाणा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पत्रकारों के परिवार के लिये कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की है। उक्त विषय पर पत्रकारो के हितों की मांग करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व् प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु बंसल ने बताया की 2 अक्टूबर से पंजाब में 65 लाख परिवारों को कैशलेस बीमा का लाभ मिलेगा। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हर बीमारी का इलाज मुफ्त में होगा। डॉ. बंसल ने कहा की पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां हर परिवार को 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। डॉ. बंसल ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना शुरू हो जाएगी। हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की शुरुआत कर चुके हैं। डॉ. बंसल ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को केवल अपना आधार और वोटर कार्ड देकर पंजीकरण कराना होगा जो बहुत ही सरल प्रक्रिया है। डॉ. बंसल ने पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में पत्रकारो के परिवारों के लिये कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार 65 लाख परिवारों को 10 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज की सुविधा दे सकती है तो हरियाणा में तो लगभग 5000 पत्रकार परिवार होंगे जिन के लिए यह योजना लागू करना हरियाणा सरकार के लिये कोई कठिन विषय नही है। डॉ बंसल के कहा की कलमवीर जीवनभर अपने स्वास्थ्य व् जान की परवाह किये बगैर समाज व् सरकार को आइना दिखाने का काम निष्ठा व् ईमानदारी के साथ करता है। अनेको बार पत्रकार के परिवार को गंभीर बीमार में महंगा इलाज होने के कारण उचित इलाज नही मिल पाता है। ऐसे में उन की मौत तक हो जाती है, ऐसी स्थिति में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना से उस पीड़ित पत्रकार के परिवार को निःशुल्क इलाज मिलने से थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी। डॉ. बंसल ने हरियाणा के सभी पत्रकारों की पैरवी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पत्रकारों के परिवार के लिये जल्द से जल्द कैश लेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की है।

Exit mobile version