जनप्रतिनिधि सांसद मंत्री विधायक प्रधान सरपंच कोई भी रास्ते की तरफ ध्यान नहीं दे रहे सिर्फ देते हैं तो आश्वासन
मामला यह रास्ते का है आने जाने वाले को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी आती है परेशान
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर दौसा जिले के ग्राम पंचायत छारेड़ा से मामला नांगल रोड बड़ी वाली ढाणी ,के सामने बैरवा की ढाणी माता जी वाली ढाणी और (काई की बैरवा ढाणी) व रिग्या कि तरफ जाने वाला रास्ता आजादी के 77 साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई बारिश में तो आना जाना बहुत मुश्किल है पानी लबालब भरा रहता है और कोई वाहन तो निकल ही नहीं सकता स्कूल के बच्चे बहुत परेशानी होती हैं स्कूल ड्रेस पूरी कीचड़ में हो जाती हैं कही बार छोटे बच्चे कीचड़ में गिर भी जाते हे सरपंच, प्रधान, विधायक, मंत्री ,को सभी को ज्ञापन दे चुके है जवाब में सिर्फ़ आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिलता शासन प्रशासन की आखें पूरी तरह बंद है कोई सुनने वाला है तो मामले को संज्ञान में लेवे वरना आने वाले समय लोगों का कहना है कि अगर इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो दौसा कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे