देवभूमि उत्तराखंड में हाल ही में एक चमत्कार घटित हुआ है। दरअसल यहां अमरनाथ की गुफा में स्थित बर्फ से बने शिवलिंग की ही तरह एक शिवलिंग मिला है। आपको बता दें कि बर्फ से बने शिवलिंग को हिमलिंग भी कहा जाता है। सूत्रों के अनुसार, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को नेलांग घाटी क्षेत्र में पर्वतारोहण के दौरान यह हिमलिंग दिखा। इसके करीब ही नंदी जैसी आकृति पाए जाने की बात भी कही जा रही है।