संबलपुर: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकारी की पहचान अखिलेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो कि MCL के बसुंधरा एरिया, सुंदरगढ़ में चीफ मैनेजर (माइंस) के पद पर कार्यरत हैं।
CBI की टीम ने वर्मा को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। फिलहाल अधिकारी को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है।
सीबीआई की इस कार्रवाई से कोल सेक्टर में हड़कंप मच गया
है।