बस्ती – ग्राम पंचायत कलिगड़ा में निषादराज मंदिर कार्य निर्माणाधीन।
बस्ती – बस्ती जिले के ग्राम पंचायत कलिगड़ा में निषाद राज की प्रतिमा का अनावरण का कार्यक्रम शुरू किया गया है ग्राम पंचायत कलिगड़ा तथा सभी गांव में खुशियों का माहौल है संदीप कुमार निषाद जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी तथा पत्रकार प्रेस ऑफ़ इंडिया के द्वारा निषाद राज मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें 5 फीट की संगमरमर की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। संदीप निषाद जी का कहना है निषाद राज मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग तथा आशीर्वाद से भव्य बनाया जाएगा। सभी लोगों की मांग थी कि इस गांव में एक निषादराज मंदिर की स्थापना की जाए। और सफल हुआ लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से कुछ ही दिन में पूरा कर लिया जाएगा।