नारायण नगर कॉलोनी बानसूर के वासियों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कॉलोनी में बरसात के पानी के भराव की समस्या से अवगत कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बाजार का बरसात का पानी रोड पर बहते हुए हरसौरा चौक बाई पास पर होकर नारायण नगर आवासीय कॉलोनी में भर जाता है, जिससे कॉलोनी का आम रास्ता रुक जाता है और कॉलोनिवासियों को आने-जाने में परेशानी होती है, मकानों में सीलन और दरारे आ रही हैं, जिससे मकानों को नुकसान हो रहा है साथ ही गंदा जल के भराव से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
पूर्व मे भी मिल चुका है आश्वासन
नारायण नगर निवासी एडवोकेट अभिमन्यु चौधरी के अनुसार कॉलोनी वासियों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि उन्होंने पूर्व में 30 जून 2025 को मौका स्थिति सहित अवगत कराया था और उपखंड अधिकारी ने हरसौरा चौक बाई पास रोड पर ब्रेकर बनवाने और कॉलोनी के आम रास्ते को पक्का बनाने का आश्वासन दिया था। हालांकि, अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है।
कॉलोनिवासीयों ने ज्ञापन देकर उपखंड अधिकारी से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द ब्रेकर और आम रास्ते को बनाने की कार्रवाई करें, ताकि कॉलोनी में बरसात के पानी के भराव की समस्या का समाधान हो सके।